Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश का नरसिंहगढ़ जिला हुआ जलमग्न, बारिश होते ही बहने लगे झरने

नरसिंहगढ़। जिले में भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ जिले में पहली बार झरने बहने लगे, हाथी कुंड व छोटा तालाब भी जलमग्न हो गया।

नरसिंहगढ़ की पहचान दूर दूर तक मिनी कश्मीर के रूप में है। यहां पर बारिश के समय जिले सहित दूर दराज से नागरिक घूमने पहुंचते है। ऐसे में बीती रात से ही बारिश होने के चलते पहाड़ियों पर स्थित झरने बहने लगे। बारिश व झरनों के कारण नरसिंहगढ़ का प्राकृतिक सौंदर्य अनायास ही हर किसी को लुभा रहा था। यहां की पहाड़ियों पर ही कई दार्शनिक स्थल हैं। छोटा महादेव, बड़ा महादेव मंदिर पर पूरे सावन मास में भक्तों का भी तांता लगा हुआ नजर आयेगा।

सड़कें हुई जलमग्न, भराया पानी

जिले में बारिश के चलते कई सड़के तालाबों का रूप ले चुकी है। हालात यह है कि सड़कों पर एक से दो फिट तक पानी एकत्रित हो चुका है। कई कालोनियों में घरों के पास खाली भूकंडो पर पानी जमा हो गया।

नरसिंहगढ़ से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट