Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नर्मदा, शिप्रा उफनाईं; इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफना गए हैं। कई बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य बारिश का कोटा 23 इंच का है। यानी 1 इंच ज्यादा पानी गिर गया है। भोपाल में बुधवार को 6 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। भोपाल शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया। कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खोलना पड़े।

इंदौर शहर में बारिश की वजह से 7 में से 3 तालाब ओवरफ्लो हो गए। एक तालाब लबालब है। 3 तालाब भी लगभग भर चुके हैं। यशवंत सागर के दो गेट खोलना पड़े। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों पर कारें बहती नजर आईं।

ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे (एनएच-46) पर मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से पहले अमर नदी पर बने पुल का एप्रोच स्लैब धंसक गया। ऐसा बारिश के कारण एप्रोच वाले हिस्से के नीचे की मिट्टी बह जाने से हुआ। 2015 में तैयार हुए इस पुल पर NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने हादसे की आशंका को देखते हुए फोरलेन हाईवे को 3 किलोमीटर तक सिंगल-वे कर दिया है।

4 संभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। चारों संभागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, शहडोल, सागर, श्योपुरकलां और छतरपुर में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट