Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Narendra Chanchal:देवी भजनों के मशहूर गायक नरेंद्र चंचल का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Narendra Chanchal: देवी मां के भजनों को अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। 80 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

माता के भजनों से थे मशहूर

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल माता के बड़े भक्त थे और उन्होंने देवी के कई भजनों को अपनी आवाज दी थी। उनके प्रसिद्ध भजनों में ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ और ‘ऊंचा है मां का दरबार’ शामिल है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर15 मिनट पर उनका निधन हुआ। अपोलो अस्पताल में पिछले तीन दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

मां थी उनकी पहली गुरु

नरेंद्र चंचल ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी और इस क्षेत्र में काफी नाम कमाया था। इसके साथ ही लोक संगीत में भी उनको महारत हासिल थी और अपने फन से दर्शकों का दिल जीत लेते थे। भजन गायन की शिक्षा उनको अपने घर से मिली थी। नरेंद्र चंचल की मां कैलाशवती घर में सुमधुर भजन गाती थी। मां के गायन से प्रभावित होकर उनके दिल में भी भजन गाने की इच्छा हुई और उन्होंने अपनी मां को पहला गुरु बनाया। उसके बाद चंचल ने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा और वह भजन गायकी के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम बन गए।

फिल्मों में भी दी थी आवाज

नरेंद्र चंचल लंबे समय से लगातार माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाली वार्षिक जागरण में हिस्सा लेते थे। फिल्म बॉबी, आशा में भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी और भजन गाए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट