Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के 2 सितंबर के दौरे को लेकर नलखेड़ा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

नलखेड़ा। आगर मालवा जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आगामी 2 सितंबर को प्रथम बार आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में होने जा रहे दौरे व कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

बतादें कि प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सबसे पहले नलखेडा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर जाकर माता रानी का आशीर्वाद लेंगी और पूजा अर्चना करेगी । दर्शन पूजन पश्चात मंदिर के समीप भंडारा परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री का स्वागत कार्यक्रम भी होगा। इसी के साथ मंगलवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा व एसपी राकेश सगर सहित जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी नलखेड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल श्रीनाथ धाम परिसर पहुंचे। प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मंगलवार को जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली तथा कार्यक्रम की तैयारियो व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

नलखेड़ा से मृदुभाषी के लिए प्रतिक जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट