Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नायब तहसीलदार ने खेतों में पहुंचकर लिया फसलों के नुकसान का जायजा

सारंगपुर। गांवों में कीट प्रकोप एवं बारिश तथा बांझपन, अफलन से खराब हुई फसल का सर्वे कर नुकसान का आंकलन करने नायब तहसीलदार मोहित सिनम ने ग्राम टोली घाटा, बुढ़नपुर, कालापीपल, कडलावद, सामगी घटा, खैरखेडी, तिसाई, तीतरी आदि गांवो का दौरा किया। नायब तहसीलदार मोहित सीनम के साथ पटवारी राधेश्याम भिलाला, दुले सिंह भिलाला, आत्माराम वर्मा सरपंच प्रह्लाद सिंह पाल, निर्भयसिंह पटेल, कमल पाल, बाबूलाल पाल ग्राम कडलावद के वसूली पटेल, रामगोपाल बैरागी आदि ग्रामीण मौजूद थे। टीम ने खेतों में पहुंचकर खराब फसल की स्थिति देखी एव गिरदावरी का सर्वे किया।

नायब तहसीलदार सिनम ने बताया कि एसडीएम के निर्देशानुसार खरीफ की फसल जो खराब हुई है उसका सर्वे किया जा रहा है। सभी गांवों में जाकर पटवारी व कृषि विभाग के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर जो रिपोर्ट आएगी उसे वरिष्ठ कार्यालय भेजा जाएगा।

मृदुभाषी के लिए राजगढ़ से प्रदीप जैन की खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट