Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के गरबा पंडाल में पहचान छिपाकर पहुंचे मुस्लिम युवक, बजरंग दल के सदस्यों को शक होने पर युवकों को पकड़ा

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए 7 मुस्लिम युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। ये युवक वहां फोटो-वीडियो बना रहे थे, उनकी हरकतें देखकर वहां मौजूद बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने उनका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए थे।

बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ युवकों की हरकतें संदिग्ध दिखीं। उन पर नजर रखी गई। वे मोबाइल से लड़कियों और महिलाओं के फोटो ले रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे। शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की, तो पहले उन्होंने गलत नाम बताए। किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया। बाद में सभी के असली नामों की पहचान होने पर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया। सभी युवक मोती तबेला और मल्हारगंज इलाके के रहने वाले हैं।

अगला मामला इंदौर के ही पलसीकर कालोनी का है जहा गरबा पंडाल में चेकिंग के दौरान इमरान नामक व्यक्ति को पकड़ा , बजरंग दल कार्यकर्ताओ का कहना इमरान गरबा करती हुई युवतियो के छेड़छाड़ साथ कर रहा था ,बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने इमरान को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बता दें कि बजरंग दल के लोगों ने गैर हिंदू समाज के युवकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि, वे गरबा पंडाल में आएंगे दो पैरों पर और जाएंगे चार कंधों पर। उनके मुताबिक लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ही उन्होंने ये बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट