Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानिए क्या है माजरा

उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार शाम करीब 4 बजे से ही महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक के घूमते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स किए गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, हमें उसके मंदिर जाने और महाकालेश्वर के दर्शन में कोई परेशानी नहीं, तो किसी ने उसकी ड्रेस, टोपी और दाढ़ी पर सवाल उठाए।

गोंदिया से दर्शन करने आया जुनैद इदरीस शेख

महाराष्ट्र के गोंदिया से दर्शन करने आए जुनैद इदरीस शेख ने सोशल मीडिया पर चल रहे फोटो को लेकर जवाब दिया। महाकाल भगवान के प्रति मेरी अगाध आस्था है। मैं यहां अकसर दर्शन करते आता हूं। यहां लगातार पांच सालों से आ रहा हूं। मेरे कई साथी भी यहां दर्शन करने आते हैं और चले जाते हैं। यहां किसी भी धर्म के लिए रोकटोक नहीं है। मुझ पर महाकाल की कृपा है और मुझे भी जय श्री महाकाल बोलने में कोई दिक्कत नहीं।

महाकाल में है आस्था

जुनैद इदरीस शेख सनी और शम्मी जायसवाल के साथ गुरुवार को मंदिर पहुंचा। वे शम्मी जायसवाल की गाड़ी चलाता है। हम पूरे देश के ज्योतिर्लिंग के दर्शन साथ ही जाते हैं और जुनैद भी मेरे साथ ही शिवजी के दर्शन करते हैं। दरअसल गोंदिया में स्वयंभू शिवलिंग मंदिर है। मंदिर में पूरा शहर शिव भक्ति करने आता है। यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन पूरे साल होते हैं। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र में महाकाल के भक्त के नाम से व्हॉट्सएप ग्रुप भी है। जिसमें हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के श्रद्धालु शामिल हैं।

मंदिर समिति ने किया सम्मान

सभी की महाकाल के प्रति अगाध आस्था है। इस समूह ने महाकाल मंदिर में 110 किग्रा लड्‌डू, 110 लीटर दूध की खीर का भोग भी लगाया। गुरुवार को तीनों ने महाकालेश्वर में महारुद्र अभिषेक कराया और प्रसाद वितरण किया। मन्दिर प्रशासन गणेश धाकड़ ने सभी का भगवान महाकाल का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया व प्रसाद भेंट किया। कहा, इदरीस महाकाल का भक्त है और वह यहां लंबे समय से आ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट