Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स के संस्करण में मुंबई, दिल्ली, लखनऊ देश के सबसे भुलक्कड़ शहर

नई दिल्ली। टैक्सी एग्रीगेटर उबर ने अपनी लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स का 2022 संस्करण जारी किया है। इसके मुताबिक उबर में सफर करने वाले यात्रियों के मामले में मुंबई देश का सबसे भुलक्कड़ शहर है।

दिल्ली-एनसीआर दूसरे और उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा भुलक्कड़ शहरों की सूची में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का चौथा नंबर है। इस इंडेक्स की मानें तो लोग अकसर घेवर मिठाई, बांसुरी, आधार कार्ड, बाइ हैंडल, क्रिकेट बैट्स, स्पाइक गार्ड्स और कॉलेज सर्टिफिकेट जैसे यूनीक आइटम गाड़ी में भूल गए। पिछले एक साल के दौरान देशभर में लोगों ने उबर की गाड़ियों में जिन चीजों को सबसे ज्यादा छोड़ा, उनमें फोन, स्पीकर, हेडफोन, वॉलेट और बैग सबसे ज्यादा है। इसके बाद ग्रॉसरीज, थर्मस, पानी की बोतल और फोन चार्जर्स का नंबर है। सामान्य रूप से कार में छूट जाने वाले टॉप टेन आइटम्स की बात करें तो इनमें फोन, कैमरा, लैपटॉप, बैग, वॉलेट, स्पीकर, ग्रॉसरीज, कैश, पानी की बोतल और हेडफोन शामिल हैं। इस इंडेक्स में उन दिनों का भी जिक्र है जब साल में सबसे ज्यादा लोग अपना सामान कार में भूल गए। इनमें, 25 मार्च, 24 मार्च, 30 मार्च, 31 मार्च और 17 मार्च को लोगों का सबसे ज्यादा सामान उबर की कारों में छूटा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट