Mradhubhashi
Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड में एमपी की गोल्डन गर्ल, चैंपियनशिप में दिखाया दम

शिवपुरी की बेटी मुस्कान ने देश, प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने न्यूजीलैंड में हुए ओपन फेडरेशन के वेट लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में 4 गोल्ड जीतकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

पिता मोहम्मद दारा खान ने बताया- मेरा बचपन से ही एक सपना था कि देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊं। इसके लिए शुरू से मुझे स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट था। मेरा गेम हैंडबॉल था। इसमें 3 बार स्टेट लेवल पर खेला। बास्केटबॉल में भी नेशनल खेला। साल 1997 में 20 साल की उम्र में मेरा स्पोर्ट्स कोटे से ITBP में SI के पद पर चयन हो गया। सिलेक्शन के 2-4 दिन पहले एक हादसे में मेरी अंगुलियां कट गईं। हाथ खराब हो जाने की वजह से गोल्ड जीतने का मेरा सपना अधूरा ही रह गया। दिन बीतने लगे। मैं सपने को पीछे छोड़कर पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय में व्यस्त हो गया।

मेरे 5 बच्चे हैं। 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। परिवार के पालन-पोषण के लिए कारोबार को बढ़ा रहा था, लेकिन दिल देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए ही धड़कता था। विवश था पर मौके की तलाश रहती थी। मैं गांव में होने वाली खेल प्रतियोगिता के आयोजन में खास भूमिका निभाने लगा।

इसी दौरान मझली बेटी मुस्कान आशा की किरण बनकर आई। खेल को लेकर उसका झुकाव मुझे हौसला देने लगा। मुझे लगा मेरी बेटी ही मेरे सपनों को पूरा करेगी। स्कूल के साथ ही उसने खेल की ओर भी मेहनत करना शुरू कर दिया। मैं भी उसके साथ जुट गया। गांव से 20 KM दूर शिवपुरी के प्राइवेट स्कूल में मुस्कान का दाखिला करवाया। हर दिन बेटी को 40 किलोमीटर दूर स्कूल लाना, ले जाना शुरू कर दिया। बेटी की मेहनत रंग लाई। बेटी खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहने लगी। हर कदम पर मैं उसके साथ खड़ा रहा।

बराबर उसको सपोर्ट करता रहा। जहां भी मुझे लगता था कि इसमें आगे बढ़ने की संभावना है, उस फील्ड में आगे ले जाने का प्रयास करता। सबसे पहले हैंडबॉल से उसकी शुरुआत की। मिनी हैंडबॉल में ही मुस्कान ने 3 बार नेशनल खेला। मैच में 10 में से 9 गोल अकेले बेटी ने ही दागे। तब मुझे लगा उसे इंडिविजुअल गेम में लेकर आना चाहिए। काफी सोच विचार कर वेट लिफ्टिंग के लिए तैयार किया। वेट लिफ्टिंग की शुरुआत होते ही मुस्कान स्टेट खेलने पहुंच गई। इसी दौरान कोरोना ने बेटी की रफ्तार को रोक दिया। यह देख मैंने तय किया कि अब घर में ही उसके लिए व्यवस्थाएं जुटाऊं। धीरे-धीरे घर में ही जिम तैयार कर दी। बेटी ने 2 साल जी तोड़ मेहनत की।

पिता ने बताया कि बेटी मुस्कान ने कोरोना खत्म होते ही पावर वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देखते ही देखते उसने जिला स्तर से लेकर संभाग स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा दिया। इसके बाद उसका चयन न्यूजीलैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग 2022 में हुआ। बेटी मुस्कान को 25 नवंबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना किया गया था। जहां मुस्कान ने पावर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 4 गोल्ड हासिल करते हुए अपने शहर सहित देश का नाम रोशन कर दिया। मेरे लिए गर्व की बात है कि बेटी ने मेरे सपने को पूरा किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट