Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP की पहली Film City जबलपुर में बनेगी! जानिए क्या है प्लान

MP News: जबलपुर में नर्मदा के बांध के लिए प्रसिद्ध बरगी में सरकार द्वारा 500 एकड़ जमीन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को आवंटित की गई है. यह जमीन फिल्म सिटी में उपयोग के लिए तय की गई है. अब फिल्म सिटी बनाने के लिए मुंबई,चेन्नई, हैदराबाद,बैंगलुरु,कोलकाता समेत देश की नामी इंटरटेनमेंट कंपनियों के इंवेस्टर्स को यहां बुलाया जाएगा. इसके लिए जबलपुर में दो दिवसीय फिल्म सिटी इंवेस्टर्स मीट आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Bollywood's beating heart Goregaon Film City in Mumbai now has its own  Bollywood Themed Park – India Education | Latest Education News | Global  Educational News | Recent Educational News

जबलपुर की खूबसूरत लोकेशनें जगजाहिर हैं. यही कारण है कि जबलपुर शहर फिल्म डायरेक्टर्स का पसंदीदा रहा है. फिल्म सिटी निर्माण के प्रयास शुरू हो गए हैं. ऐसे मे प्रदेश के साथ साथ स्थानीय कलाकारों के लिए भी नए अवसर मिलेंगे. जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की सरकार ने बरगी के कुछ गांवों तिनसा, तिनसी के सहित गजना गांव की लगभग 420 एकड़ जमीन एमपी पर्यटन बोर्ड को दी है।

आपको बता दें कि गजना गांव में लगभग 155 एकड़ एवं तिनसी गांव में लगभग 200 एकड़ के साथ ही तिनसा गांव से भी 61 एकड़ की जमीन प्रदान की गई है. यह भूमि फिल्म सिटी में उपयोग के मुताबिक तय हुई है. इन भूमि में जंगल, पहाड़ के साथ-साथ वे सभी विशेषताएं मौजूद हैं जो एक फिल्म सिटी बनाने के लिए ज़रूरी हैं. इसका बड़ा फायदा यह होगा कि स्थानीय लोगों को फिल्म उद्योग में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट