MP Weather Update : भट्टी की तरह तप रहा मध्य प्रदेश, रतलाम बना देश का तीसरा सबसे गर्म शहर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather Update : भट्टी की तरह तप रहा मध्य प्रदेश, रतलाम बना देश का तीसरा सबसे गर्म शहर

MP Weather Update

MP Weather Update मध्यप्रदेश में अब सूरज अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। रतलाम शुक्रवार को देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया। दर्ज किया गया। इस सीजन में इतना तापमान पहली बार हुआ है। पडोसी राज्य की बात करें तो राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.7 डिग्री और गुजरात के अहमदाबाद में तापमान 45.6 डिग्री रहा है।

कहां- कितना रहा तापमान

MP Weather Update एमपी में रतलाम के अलावा धार, शाजापुर और टीकमगढ़ में जमकर गर्मी पड़ी। यहां तापमान 43 डिग्री से ज्यादा रहा। यहां हीट वेव चली। वहींखंडवा, खरगोन, दमोह, गुना, खजुराहो, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, नौगांव, नरसिंहपुर समेत प्रदेश के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। धार में 43.9, टीकमगढ़ में टेम्प्रेचर 43 डिग्री और शाजापुर में 43.6 दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तापमान 40-41 डिग्री के बीच रहा।

पडोसी राज्यों की वजह से बढ़ रहा तापमान

MP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान-गुजरात में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इन पडोसी राज्यों यहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही हैं। इस कारण से एमपी में गर्मी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ेगी। राजस्थान के कई जिलों में तापमान 43-44 डिग्री है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी से बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है। कुछ ऐसा ही हाल गुजरात का है। वर्तमान में वहां पर भी लू जैसी स्थिति है। 15 मई तक राजस्था, मध्य प्रदेश और गुजरात तीनों ही राज्यों में हीट वेव चलने का अनुमान है।

MP में अब बारिश, आंधी-ओलावृष्टि नहीं होगी

MP Weather Update मध्यप्रदेश में अब गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण मौसम ड्राई है। 12 मई से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जरूर एक्टिव हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसका असर नहीं रहेगा। ‘मोचा तूफान’ का असर भी प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। 15 मई के बाद प्रदेश के अधिकतर शहरों में हीट वेव भी चल सकती है।