Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: शाजापुर में 6 और इंदौर में 9 डिग्री रहा रात का तापमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के 3 शहरों में रात का पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया है। इंदौर में लगातार तीन रात न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड से कुछ राहत मिली है।

पचमढ़ी में 3 डिग्री

प्रदेश के तीन शहरों भोपाल, सीहोर और शाजापुर में तापमान तीन रात से लगातार 6 डिग्री बना हुआ है। जबकि इंदौर में तापमान लगातार तीन रात से 9 डिग्री चल रहा है। कुछ किलोमीटर के फासलें पर तापमान में इतना अंतर आने से मौसम वैज्ञानिक हैरान हैं और इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। भोपाल और ग्वालियर के मुकाबले भी इंदौर का तापमान कुछ ज्यादा रहा है। पचमढ़ी में सबसे कम 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

जालंधर में 2.8 डिग्री

वहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाके हरियाणा, पंजाब आदि में कड़ाके की ठंड गिर रही है। पंजाब के जालंधर शहर में रात का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है। घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। राजस्थान के जयपुर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है वहीं श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट