Mradhubhashi

MP Weather Update: कई जिलों में आज होगी बारिश, इंदौर में बढ़ेगा पारा, 10 जून बाद ग्वालियार में भी बढ़ेगी गर्मी

MP Weather Update

MP Weather Update: कुछ दिनों बाद मिल सकती है गर्मी से राहत

MP Weather Update : प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। प्री-मानसून एक्टिविटी सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में 15 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार यानी 8 जून को कई जिलों में तेज हवा के साथ बार होगी।

MP Weather Update: उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर 9 और 10 जून को ग्वालियर, चंबल में अधिक दिखेगा। इन दोनों शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। अगले दो से तीन दिनों में इंदौर का तापमान बढ़ेगा। हालांकि बादल छाए रहेंगे।

9 से 11 जून तक बारिश के आसार
8 जून के बाद जबलपुर समेत संभाग के जिलों में मौसम बदल जाएगा। 9 से 11 जून तक तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। 10 जून के बाद ग्वालियार का तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा। दरअसल, अरब सागर में कब दबाव का क्षेत्र एवं जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना है। वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों से ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी अभी जारी रहेगी

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चक्रवात एवं अन्य सिस्टम सक्रिय हैं। इस कारण से आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव होगा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट