MP Weather update: अजब मध्य प्रदेश का गजब मौसम, कहीं गिरे ओले तो कहीं चिलचिलाती धूप, जानिए आज के मौसम का हाल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather update: अजब मध्य प्रदेश का गजब मौसम, कहीं गिरे ओले तो कहीं चिलचिलाती धूप, जानिए आज के मौसम का हाल

weather mp weather news,mp weather news,mp weather news today,mp weather report today,mp weather news in hindi today,mp weather report, mp weather today,mp weather forecast,rain in mp today, mp weather update, mp weather forecast, mp weather news today,mp weather 9 may 2023

MP Weather update: चिलचिलाती धूप के बाद अब मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। भोपाल में बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। नर्मदापुरम,सागर, रायसेन, और दतिया में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी के आसार जताये हैं। वहीं दूसरी ओर इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज गर्मी है। हालांकि इंदौर के कुछ इलाकों में भी मंगलवार को बारिश हुई थी।

20 मई तक रहेगा हल्की बारिश का सिलसिला

MP Weather update: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इस कारण से सागर ग्वालियर, चंबल, समेत कई संभागों में 20 मई तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। एक बार फिर बेमौसम बारिश शुरू होने से प्रदेश में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली गिरावट आई है। हालांकि बारिश बंद होने के बाद फिर से गर्मी का कहर जारी हो जाएगा।

बदले हुए मौसम का कारण

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज–चमक की स्थिति बनी रहेगी। मौसम का यह मिजाज अभी तीन–चार दिनों तक बना रहने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्यों कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। अरब सागर में एक चक्रवात बना हुआ है। हवा का रुख भी पश्चिमी एवं दक्षिण–पश्चिमी बना हुआ है। जिसके चलते बादल छाने लगे हैं।