Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: आज भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, कई शहरों में होगी बारिश, मानसून के लिए इतने दिनों का इंतजार

mp weather update 11 june 2023

MP Weather Update: Today there will be relief from the scorching heat, it will rain in many cities, waiting for so many days for monsoon

MP Weather Forecast: केरल पहुंचने के बाद मानसून कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचेगा। वैसे तमिलनाडु के कुछ इलाकों में मानसून बारिश हुई है। दो दिनों में यह पूरे तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के प्रदेशों को कवर करेगा। मानसून महाराष्ट्र पहुंचने वाला है। यहां से होकर यह पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर बढ़ेगा।

MP Weather: राहत की बात है कि रविवार को भी भोपाल समेत कई शहरों में बारिश होने के आसार हैं। इस दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। 59 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

इन प्रदेशों में रहेगी लू की स्थिति
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 15 जून तक मानसून की बारिश होने लगेगी। जबकि तीन से चार दिनों तक देश के पूर्वी हिस्सों में गर्मी बढ़ने वाली है। आईएमडी के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में लू की स्थिति रहेगी।

सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक रहेगा तापमान
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत मतलब राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक तापमान रहने की आशंका है।

MP Update

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट