MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नौतपा का दूसरा दिन भी कमजोर रहा। ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। भोपाल रीवा में तेज़ हवाएं चली। सबसे ज्यादा नरसिंहपुर में 43 डिग्री रहा।
MP Weather Update: मौजूदा सिस्टम का असर कम होने के कारण बारिश के आसार कम हैं। 29 मई से एक नया सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है। इस कारण जून की शुरुआत भी आंधी-बारिश से ही होगी। मार्च, अप्रैल और मई में बेमौसम बारिश के बाद अब जून से मानसून की एंट्री हो जाएगी।
MP Weather Update: 29 मई से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रहेगा। आंकड़ों की मानें तो पिछले 10 साल के दौरान नौतपा में सात बार बारिश हुई। इस बार भी नौतपा की शुरुआत बारिश से ही हुई है।
MP Weather Update: मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है यानी मानसून के पहले वाला समय। मार्च-अप्रैल के बाद में मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर रहा। मौजूदा सिस्टम को देखें तो पूरे मई माह में मौसम ऐसा ही रहेगा। हार बार मई के आखिर में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है।
MP Weather Update: पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो तापमान 47 डिग्री तक बी पहुंचा था। इंदौर-उज्जैन जबलपुर शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन इस बार पारा 40-42 डिग्री के आसपास ही है। केवल खजुराहो-टीकमगढ़ ही गर्म है। हर बार की तरह पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पारा 32.2 डिग्री तक पहुंचा है।