MP Weather Forecast : मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत, इन 6 जिलों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather Forecast : मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत, इन 6 जिलों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश

weather mp weather news,mp weather news,mp weather news today,mp weather report today,mp weather news in hindi today,mp weather report, mp weather today,mp weather forecast,rain in mp today, mp weather update, mp weather forecast, mp weather news today,mp weather 5 may 2023,

MP Weather: मध्य प्रदेश में फिलहाल बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर अभी समाप्त नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार 08 मई तक मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, सागर, सिवनी, सतना, नर्मदापुरम, धार, बैतूल, रतलाम, मंडला, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, उमरिया, मंडला, इंदौर भोपाल में बारिश हुई।

वातावरण में उमस बढ़ेगी

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज सावन जैसा ही रहने वाला है। इस दौरान धूप भी रहेगी जिससे वातावरण में उमस बढ़ेगी। गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में भीषण गर्मी की सम्भावना को मौसम विभाग ने खारिज किया है। लेकिन इससे पहले बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में 37 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।

बदला मौसम का मिजाज

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, यही नहीं एक ट्रफ लाइन साउथ वेस्ट एमपी से नॉर्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है। इसके अलावा एक चक्रवात का असर भी मौसम पर पड़ रहा है। जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है। इसी कारण प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा हो रही है। यह सिलसिला 8 मई तक जारी रहेगा। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी, बादल भी छाए रहेंगे। अगले 2-3 दिन तक कुछ संभाग में तेज बारिश के साथ ही 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा