Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Forecast 22 March : क्या टल गया मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि का खतरा, जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP Weather Forecast 22 March : क्या टल गया मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि का खतरा, जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बदले मौसम से किसानों और आम जनता को काफी परेशानी उठाना पड़ी। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के शहडोल, ग्वालियर, जबलपुर,सागर,भोपाल,इंदौर,उज्जैन,नर्मदापुरम, के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

प्रदेश में सबसे कम तापमान 14.3 डिग्री दतिया में दर्ज किया गया। हालांकि बुधवार को मौसम के बदलते रूप से थोड़ी राहत मिलने वाली है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में कहीं भी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी नहीं की है, यानी ये खासतौर पर किसानों के लिए एक खुशखबरी है। लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में अभी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, रीवा, चम्बल, भोपाल, दतिया, बैतूल, ग्वालियर, खंडवा, शिवपुरी, अषोकनगर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, छतरपुर जिले में बारिश के साथ-साथ-बिजली गिरने की सम्भावना है। IMD ने ओलावृष्टि और बिजली गिरने के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। घर के अंदर खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय ले पेड़ों के नीचे शरणा न ले।

किसानों के लिए अकाल बनकर बरसी बारिश

बता दें कि बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टी किसानों के लिए आफत अकाल बनकर बरसे हैं। मध्यप्रदेश में हुई बारिश की वजह से खेतों में लहलहाती फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टी के कारण खेत में खड़ी फसलें गिर गई हैं. गेहूं और चने की फसल खासी बर्बाद हुई है जिससे किसान सदमे में आ गए हैं. वहीं कई जगह बारिश के दौरान पशुओं के मरने की जानकारी भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट