Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather 28 March : एक बार फिर बिगड़ सकता है प्रदेश के मौसम का हाल, कई जिलों में बढ़ेगा तापमान

MP Weather 28 March : एक बार फिर बिगड़ सकता है प्रदेश के मौसम का हाल, कई जिलों में बढ़ेगा तापमान

मध्य प्रदेश में आज यानी 28 मार्च को गर्मी का असर रहेगा। मौसम साफ रहने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

यही सिलसिला अगले दो दिनों तक रहने वाला है। ज्यादातर शहरों का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ेगा। 29-30 मार्च से मौसम बदलेगा। ग्वालियर-चंबल समेत रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक वेदर डिस्टर्बेंस रहेगा।

सतना, अनूपपुर और पन्ना में गिरे थे ओले

24 से 26 मार्च के बीच प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हुई। सतना, अनूपपुर और पन्ना में ओले भी गिरे। इससे पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदलने का अनुमान था। ओलावृष्टि के अलावा तेज आंधी चलने की संभावना भी थी, लेकिन वेदर डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी कमजोर होने की वजह से ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर नहीं रहा। इससे ज्यादातर हिस्सों में किसानों ने राहत की सांस ली।

एक बार फिर बिगड़ सकता है प्रदेश के मौसम का हाल

पिछले दिनों हुई आधे प्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी ने लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद कर दी थी। मार्च में अचानक मौसम के करवट लेने से किसानों की गेहूं, चना, सरसों, मसूर और धनिया की फसल बर्बाद हो गई। अब एक बार फिर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम वेदर डिस्टर्बेंस की एक लहार और आ सकती है। लेकिन इसकी एक्टिविटी कुछ ही जिलों में देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट