Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मौसम का फितरती अंदाज बरकरार, इन 2 वजहों से बदला मौसम

mp weather 18 may 2023

MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच अब बारिश-आंधी का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में तेज हवाएं चली और बारिश हुई। महू, ग्वालियर, सीहोर और राजगढ़ में भी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ ही लोकल सिस्टम भी एक्टिव हो गया है। इस कारण एक बार फिर मौसम बदला है।

यहां होगी बूंदाबांदी

अरब सागर से हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश में एक बार फिर बादल छा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान रायसेन, दमोह, भोपाल, दतिया, मंडला, जबलपुर, मलाजखंड, सागर नौगांव में तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक विभाग के मुताबिक , जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं, भोपाल, नर्मदापुरम में आंधी चलने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

20 मई तक रहेगा हल्की बारिश का सिलसिला

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इस कारण से सागर ग्वालियर, चंबल, समेत कई संभागों में 20 मई तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। एक बार फिर बेमौसम बारिश शुरू होने से प्रदेश में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली गिरावट आई है। हालांकि बारिश बंद होने के बाद फिर से गर्मी का कहर जारी हो जाएगा।

बदले हुए मौसम का कारण

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज–चमक की स्थिति बनी रहेगी। मौसम का यह मिजाज अभी तीन–चार दिनों तक बना रहने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्यों कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। अरब सागर में एक चक्रवात बना हुआ है। हवा का रुख भी पश्चिमी एवं दक्षिण–पश्चिमी बना हुआ है। जिसके चलते बादल छाने लगे हैं। इसके अलावा लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी मौसम पर प्रभाव पड़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट