Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर – जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब

भोपाल। हिजाब पर जारी विवाद के बीच भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का बयान आया है। उन्होंने कहा हिजाब वो पहनें जो अपने घर में ही खतरे में हैं. हिंदू समाज इतना श्रेष्ठ है कि बाहर निकलने पर हिजाब की ज़रूरत नहीं है. खासतौर से ज्ञान के मंदिर में हिजाब की क्या जरूरत है।

प्रज्ञा सिंह ने कहा भारत में हिजाब पहनने की कोई जरूरत ही नहीं है। हिंदू इतना श्रेष्ठ, उच्च विचारधारा और संस्कारी होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. हिजाब उन्हें पहनने की ज़रूरत है जिन्हें अपने घर में ही परेशानी है। अपने घर में ही संकट में हैं। जहां उनकी मर्यादा खतरे में है।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ये बयान भोपाल के बरखेड़ा में राम मंदिर कैंपस में सनातन महापंचायत में दिया. वो बोलीं हिंदू इतना श्रेष्ठ, इतनी उच्च विचारधारा और संस्कारित होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. हिजाब उन्हें पहनना है जिन्हें अपने घर में ही परेशानी है। जिनके घर में ही संकट है. जिन घरों में वो खतरे में हैं. जहां उनकी मर्यादा खतरे में है। हिंदू जहां निकलते हैं वहां तो हिजाब पहनने की कोई आवश्यकता नहीं है.खासतौर से जहां ज्ञान प्राप्त करते हैं, जहां हम अध्ययन करते हैं वहां तो बिलकुल नहीं है।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा पर्दा उससे करना चाहिए, जो हमारी तरफ बुरी नजर रखे. लेकिन हिंदू बुरी नजर नहीं रखता। हमारी संस्कृति में नारी की पूजा होती है. यह सनातन संस्कृति है कि नारी की पूजा की जाए. हमारे यहां दुष्टों को मारने के लिए देवता देवी का आह्वान करते हैं. इसलिए नारी का स्थान सर्वोपरि है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट