Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP News: सीएम शिवराज का ऐलान- पुलिस सेवा में 30 प्रतिशत बेटियां भर्ती होंगी

MP News: सीएम शिवराज का ऐलान- पुलिस सेवा में 30 प्रतिशत बेटियां भर्ती होंगी

MP News:बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बैतूल में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने महिलाओं को प्रदेश सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

MP News:सीएम ने कहा कि हमने स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है। इसके बाद आज महिलाएं हमारे साथ मंच पर जनपद अध्यक्ष बनकर बैठी हैं। सीएम ने कहा कि हमने पुलिस की नौकरी में 30 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला किया है।

हम जब इस क्रांतिकारी बदलाव के बारे में सोच रहे थे, तब कुछ अफसरों ने भी विरोध किया था। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ अगर कोई घटना-दुर्घटना हो जाए तो क्या पुरुषों के सामने महिलाएं अपनी बातें रख पातीं। इसलिए हमने बेटियों की भर्ती पुलिस में शुरू की। विरोध के बीच हमने कहा था कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। 30 फीसदी बेटियों की भर्ती पुलिस में होकर रहेगी।

MP News:अब महिलाओं के नाम से हो रही रजिस्ट्री

सीएम ने कहा कि हमने बेटियों के नाम पर रजिस्ट्री चार्ज में छूट दी है। बेटियों के नाम रजिस्ट्री पर एक फीसदी चार्ज लगता है। इसके बाद भइया लोग अब महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए आएंगे।

MP News:एनटीपीसी का पावर प्लांट लगने वाला है

सीएम ने कहा कि मुलताई में मां ताप्ती का भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा। उसकी रूपरेखा हम बनाएंगे। सारणी में एनटीपीसी का पावर प्लांट लगने वाला है। बैतूल जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत किसी के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है। उनको नि:शुल्क भू-खंड का पट्टा प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे।

MP News:सीएम को बांधी 101 फीट लंबी राखी

बैतूल जिले की सभी 556 ग्राम पंचायतों की लाड़ली बहनों के द्वारा भेजे गए सूत के धागों से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने 101 फीट लंबी राखी बनाई। सीएम के मंच पर पहुंचते ही बहनों ने मुख्यमंत्री को यह राखी बांधी। लाड़ली बहना योजना का बेल्ट भी मुख्यमंत्री को पहनाया गया।

MP News:कमलनाथ के बयान पर किया पलटवार

मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस में आ रहे वाले बयान को लेकर भी सीएम शिवराज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा ही कि कमलनाथ अपनी पार्टी की हालत बयान करते रहते हैं। जाकी रही भावना जैसी। उन्हें अपना घर देखना चाहिए।

एक तरफ विकास की गंगा भाजपा सरकार प्रदेश में बहा रही है। दूसरी तरफ जनता की जिंदगी बदलने के अभियान को भी चला रही है। उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जनता की जिंदगी बदल देगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट