MP Monsoon Update: दो-तीन दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को रभोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन और सागर समेत 21 जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक नर्मदापुरम में साढ़े 3 इंच बारिश हुई। छिंदवाड़ा में सवा दो इंच बारिश हुई है। दमोह, बैतूल, रतलाम, उमरिया, सीधी, उज्जैन, गुना, सिवनी, शिवपुरी, ग्वालियर, धार और मंडला में कहीं धीमी-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है।
MP Monsoon Update: IMD मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से दो दिन बाद एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे प्रदेश में बारिश का दौर 10 से 12 दिन तक और बढ़ने के आसार हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का कहना है कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिस वजह से अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है। भोपाल में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर शनिवार की सुबह तक बारिश होती रही। शनिवार दोपहर 3 बजे बाद भोपाल के अयोध्या बायपास और रायसेन रोड समेत कई इलाकों में आधा घंटा तेज बारिश हुई।
कहां-कितनी बारिश
MP Monsoon Update: छिंदवाड़ा: चार दिन से बारिश हो रही है। शनिवार की दोपहर तेज बारिश हुई। गांधीगंज, गुलाबरा, छोटी बाजार क्षेत्र के निचले क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गईं।
सागर: शनिवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में रुक-रुककर बारिश हुई। शाम को भी बूंदाबादी हुई।
नर्मदापुरम: एक घंटे तक तेज बारिश हुई। छोटी बजरिया में घरों और दुकानों में भी पानी भर गया।
रायसेन: शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। इंदौर शहर में तीन दिन से बारिश हो रही है। यहां के तालाब और डैम भर गए हैं। यशवंत सागर डैम भरने से उसका एक गेट खोला गया। छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब भी उफन पर हैं।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कितनी बारिश
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है। वैसे, ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 17% कम है। प्रदेश में 1 जून से 8 सितंबर तक 28.16 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि, 33.38 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 11 फीसदी कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 19% कम बारिश हुई है। पहले पश्चिमी हिस्से में औसत से कम बारिश का आंकड़ा 23% तक था।
इन जगहों पर अधिक वर्षा
MP Monsoon Update: प्रदेश में सबसे अधिक नरसिंहपुर में बारिश हुई है। यहां 43.26 इंच बारिश हो चुकी है। सिवनी में 39.25 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 38 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 35 इंच से अधिक वर्षा हुई है।
इंदौर, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में आंकड़ा 31 इंच या इससे अधिक का है।
इन जिलों में कम बारिश
MP Monsoon Update: अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना में 20 इंच से कम बारिश हुई है।