MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को भी बारिश हुई। दमोह और सागर में आधा इंच पानी गिर गया। जबलपुर, गुना और पचमढ़ी में बारिश हुई। IMD मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार जताए हैं। 15 सितंबर से मानसूनी सिस्टम एक बार फिर एक्टिव होगा। इससे फिर तेज बारिश होगी। Read More
MP Monsoon Update: प्रदेश में 6 दिनों से जारी बारिश के बाद सूखे की आशंका समाप्त हो गई है। रविवार को 16 जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 12-13 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जोकि 20 सितंबर तक एक्टिव रहेगा। इस कारण अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश
MP Monsoon Update: इस सीजन में एक जून से रविवार तक प्रदेश में कुल 756.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश (862.5 मिमी.) की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। में सिर्फ पांच दिन की बारिश ने सामान्य वर्षा में सात प्रतिशत तक की भरपाई की है। पांच सितंबर को प्रदेश में सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम बारिश की स्थिति बनी थी।