Mradhubhashi
Search
Close this search box.

3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का सांसद-विधायक मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियो ने किया लोकार्पण

3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी

नेपानगर विधानसभा के आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्ग में कृषि विज्ञान मेले में हुए शामिल

गौरव शुक्ला/बुरहानपुर- आज खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील नेपानगर विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय दौरे पर रहे। सुबह ग्राम असीरगढ़ में बाबा भोलेनाथ और श्री पांधारवाले हनुमान जी के दर्शन का देशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की, ग्राम झांझर, ग्राम जलान्द्रा, अम्बा में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू , नेपानगर विधायक सुमित्रा कासडेकर सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का लोकार्पण किया औऱ कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित हुये। यहाँ दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रॉसिकल का वितरण भी किया। शाम को ग्राम चिखलया में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट कर चर्चा की।

ग्राम बोरी बुजुर्ग में कृषि विज्ञान मेले व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि आज किसानों का सपना साकार हुआ अब धुलकोट क्षेत्र के 22 गाँवो के किसानों को अपनी कृषि उपज बेचने 50 किमी दूर बुरहानपुर नही जाना पडेगा, किसान भाइयों का समय और पैसों की बचत होंगी।

बोरी बुजुर्ग की उपमंडी में ही उपज बेच सकेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग की चिंता करती हैं,उन्होंने किसान भाईयों की सुविधा के लिए उपमंडी की सौगात दी है,अनेको जनकल्याणकारी योजना का अंतिम पंक्ति के लोगो तक लाभ पहुच रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा हैं।उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जैविक खेती की और तेजी से आगे बढ़ना होगा।

रासायनिक खाद से जमीन बंजर हो रही हैं।जैविक खेती से किसान समृद्ध होंगा। आज बिना ब्याज का कर्ज हमारी सरकार दे रही,बिजली,पानी और खाद किसानों को मिल रहा है। मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादु ने उपमंडी में 50 मीट्रिक टन गोडाउन और पानी के टैंकर देने की घोषणा की,विधायक सुमित्रा कासडेकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर दी गई सौगात के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जनपद अध्यक्ष पूजा राजेंद्र दादू, घनसिंग पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन, अनिल भोसले,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीपक सोलंकी, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश पाटील, किसान मोर्चा महामंत्री सुनील वाघे, मनोज डागोरै, नीलेश चौकसे, दिलीप पवार, प्रमोद पाटील, गेन्दू बाई चौहान, अनारसिह सोलंकी, राजीव शिवहरे,सुमित अग्रवाल,कृषि विभाग के उपसंचालक एमके देवके, मंडी सचिव जयराम वानखेड़े सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट