Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देव दर्शन करने गए सांसद ने भंडारे में इस तरह दी अपनी सेवा

उज्जैन। शहर के सिद्ध वीर हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया शामिल हुए। भंडारे में सांसद फिरोजिया ने लोगो को भोजन परोसा।

सिद्ध वीर हनुमान मंदिर पर हुआ था भंडारा

दरअसल सिद्ध वीर हनुमान मंदिर की 31 वर्षगांठ के उपलक्ष मे भंडारे का आयोजन किया गया था। आयोजक मंगेश दवारा बताया गया की पिछले 11 वर्षो से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विष्णुपुरा स्थित इस हनुमान मंदिर की स्थापना 31 साल पहले 26 जनवरी के दिन हुई थी जिसके बाद से मंदिर में भक्तों का जमघट लगातार बढ़ने लगा।

सांसद फिरोजिया ने की भंडारे में सेवा

इसलिए हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत बाबा की भव्य आरती की गई जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने पार्षद प्रेमलता बैंडवाल के साथ मंदिर मे आरती कर भक्तों को शुभकामनाएं दी। भंडारे का आयोजन देख सांसद अनिल फिरोजिया खुद को रोक नहीं सके और भक्तों को भोजन परोसने लगे। सांसद फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि काफी समय के बाद मुझे भोजन परोसने का मौका मिला तो मैंने सेवा करने की सोची क्योंकि यहां उत्सव है और इस का आनंद लेना बहुत भाग्यशाली लोगों को मिलता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट