Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: उज्जैन की सातों सीटें इस बार कांग्रेस के कब्जे में- जयवर्धन सिंह

उज्जैन की सातों सीटें इस बार कांग्रेस के कब्जे में- जयवर्धन सिंह

MP Election 2023: शुक्रवार को तराना के माकड़ोन की एक विशाल आम सभा पूर्व मंत्री जयवर्धन शामिल हुए।

MP Election 2023: अमृत बैंडवाल/उज्जैन – मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है और इस बार उज्जैन और इंदौर का प्रभारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को बनाया गया है पिछले 5 दिनों से जयवर्धन उज्जैन के कई विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार को महेश परमार की तराना के माकड़ोन की एक विशाल आम सभा पूर्व मंत्री जयवर्धन शामिल हुए।

आगामी कुछ महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियां सक्रीय हो गई है बात कांग्रेस की करें तो पार्टी ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को उज्जैन व इंदौर की लगभग 16 सीटों का प्रभारी बनाकर प्रचार प्रसार की बड़ी जिम्मेवारी दी है। प्रचार प्रसार के पांचवें दिन जयवर्धन उज्जैन जिले के तराना के माकड़ौन तहसील में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे।

यहां पर तराना विधायक महेश परमार ने भव्य स्वागत किया जयवर्धन और विधायक परमार ने अपनी गाड़ी पर बैठकर जनता का आभार व्यक्त किया। मंच से सभा को संबोधित करते हुवे उन्होंने भाजपा के दलालों पर जमकर निशाना साधा कहा कि जगह जगह जो दलाल अभी सक्रीय है आम जनता से पैसा लेकर काम करवाने की बात करते है और काम भी ठीक से नहीं करते। सरकार आने पर लुटेरों को बक्शा नहीं जाएगा। वही जयवर्धन ने पुरानी पेंशन, संविदा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किसानो को लाभ दिलवाने कर्ज माफी करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट