Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP 10th/12th Special Exams: विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि कि 15 अगस्त है।

ऐसे में जिन छात्रों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला लिया था। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त करने का आदेश जारी किया गया था। इसी के साथ मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह ग्वालियर चंबल अंचल में अतिवृष्टि और भारी बाढ़ के बाद 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तारीख बढ़ाने का फैसला छात्रों के हित में लिया था।

जो छात्र कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर विशेष परीक्षा में बैठने के लिए पंजीयन कराए हैं, ऐसे छात्र जो किसी कारणवश अगर विशेष परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो छात्र छात्राओं का अपना पंजीयन निरस्त करना होगा। पंजीयन निरस्त ना कराने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष परीक्षा में शामिल ना होने पर फेल घोषित किया जाएगा। कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जानी है। विशेष परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं कक्षा- 12वीं के छात्र छात्राओं का टाइम टेबल नए सिरे से जारी किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन के साथ विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट