Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां ने दी बेटे के लिए इच्‍छा मृत्‍यु की दरख्वास्त, कुछ घंटों बाद बेटे ने तोड़ दिया दम

चित्‍तूर: किसी मां के लिए बच्चे जीवन की सबसे अनमोल सौगात होते हैं। मां अपने बच्चों की खुशी के लिए हर दुख को सहन करती है और उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाने की हरसंभव कोशिश करती है, लेकिन एक मां के लिए एक ऐसा क्षण भी आया जब उसने अपने दिल के टुकड़े के लिए मौत की दुआ की और उसकी इच्‍छा मृत्‍यु के लिए अर्जी लगाई। इस बदनसीब मां की ये दुआ कबूल भी हुई और कुछ घंटों के बाद इस मां के लाड़ले ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मां ने मांगी बेटे के लिए मौत

अपने बेटे के लिए मौत की दुआ मांगने वाली मां की ये दास्तां आंध्र प्रदेश में चित्‍तूर जिले के बिरजेपल्‍ली की है। चित्‍तूर के रहने वाले 9 साल के हर्षवर्धन को दुर्लभ रक्‍त की बीमारी (Rare blood disease) थी। जब हर्षवर्धन चार साल का था जब उसके माता-पिता को उसकी इस बीमारी का पता चला था।

बेटे के इलाज के लिए लिया था लोन

हर्षवर्धन के माता-पिता काफी गरीब थे, लेकि अपनी गरीबी के बावजूद उन्होंने उसका काफी इलाज करवाया। उन्होंने इलाज के लिए चार लाख रुपये का लोन भी लिया, लेकिन बेटे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद हर्षवर्धन की मां अरुणा ने कोर्ट में अर्जी लगाकर मांग की कि या तो सरकार बच्‍चे की देखभाल करे या उसकी इच्‍छा मृत्‍यु की इजाजत दे , .हालांकि मां की ओर से आवेदन किए जाने के दो घंटे बाद ही बच्‍चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट