Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Morena Poisonous wine: मुरैना में जहरीली शराब से 20 ने गंवाई जान, सीएम शिवराज ने उठाया सख्त कदम

मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है।

सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

उज्जैन के बाद मुरैना में जहरीली शराब का कहर टूटा है। मुरैना के बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलवाई और तत्काल प्रभाव से जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया।

गृह मंत्री ने घटना को बताया दुखद

वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है इसमें कल आबकारी अधिकारी, थाना प्रभारी और अनेकों लोगों पर कार्रवाई हो गई है। आज मुरैना को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर 6 सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है जिसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इसके अलावा कुछ और कर भी नहीं सकती हैं।

गौरतलब है इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उज्जैन शराब कांड में कुछ पुलिसवालों की मिलीभगत का भी मामला सामने आया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट