Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फिर कोरोना ने बरपाया कहर, 24 घंटे में आए 90 हजार से ज्यादा मामले

Omicront: देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का ओमिक्रन वैरिएंट विकराल रुप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं।

कोरोना ने बरपाया कहर

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना फन फैलाया है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ आम जनजीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया। यह पिछले दिनों की तुलना में 56 फीसदी से भी ज्यादा है। वहीं ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ी है और यह बढ़कर 2600 के पार हो गए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी इजाफा हुआ है।

24 घंटे में 90 हजार 928 मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में देश के अंदर कोरोना के 2 लाख 85 हजार सक्रिय केस हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर के प्रतिशत में भी गिरावट दर्ज हुई है और यह घटकर 97.81 फीसदी ही रह गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या अब 2630 हो गई है। इनमें से 995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 हजार 206 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट