Mradhubhashi
Search
Close this search box.

म्रप्र के 20 जिलों के 200 से ज्यादा नेता पार्टी से निष्कासित

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में बागियों के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पार्टी 200 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अब तक पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। ये वो लोग हैं जिन्हें पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरने के कारण अनुशासनहीनता का आरोपी मानते हुए छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। बीजेपी ने जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें 20 जिलों के दो सौ से ज्यादा नेता शामिल हैं। यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि अभी कुछ और जिलों में पार्टी ने बागी नेताओं को अल्टीमेटम दिया है। अगर अल्टीमेटम के तहत बागी प्रत्याशी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा नहीं करेंगे तो उन्हें भी पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

दरअसल नगर निगम चुनाव की शुरुआत से ही भाजपा बागियों से जूझ रही है। टिकट वितरण के पहले दावेदारों की संख्या अनेक थी, लेकिन टिकट जब मिला तो असंतोष बढ़ गया। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय बनकर ताल ठोंक दी। भाजपा ने मान मनौव्वल की मगर बात नहीं बनी। प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि पार्टी से बाहर कर देंगे, नाम वापस ले लो लेकिन वे नहीं माने। अब आखिरकार भाजपा ने इंदौर और देवास में बागियों को पार्टी से निकाला। हालांकि देवास में कुछ नाम ऐसे हैं जो निर्दलीय लड़ रहे हैं लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।

इंदौर में 8 बागियों को बाहर का रास्ता

इंदौर में भाजपा ने 8 बागियों को पार्टी से बाहर किया है। छह साल के लिए इनको पार्टी से निष्कासित किया है। संगठन ने इन सभी बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें वार्ड 11 के पार्षद प्रत्याशी मांगीलाल रेडवाल, वार्ड 33 की प्रत्याशी माया दावभट, वार्ड 36 के प्रत्याशी जीवन पंचोली, वार्ड 51 के प्रत्याशी कमल यादव, वार्ड 52 के प्रत्याशी तुलसी प्रजापत, वार्ड 54 के प्रत्याशी राकेश गोयल, वार्ड 64 के प्रत्याशी किशोर मीणा, वार्ड 80 के प्रत्याशी हेमेंत तिवारी शामिल हैं।

देवास में 18 पर हुई कार्रवाई

देवास में भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई तो की मगर वह सवालों में घिरी। भाजपा द्वारा सूची के अनुसार देवास शहर के वार्ड 3 से बिंदेश्वरी बिंदूराज वर्मा, वार्ड 4 से धर्मेंद्र जाधव, वार्ड 5 से गीताबाई डोसी, वार्ड 7 से मंडल उपाध्यक्ष शशिकला लाखन सिंह ठाकुर, वार्ड 14 से बूथ अध्यक्ष दुगार्बाई गोवर्धन मंडलोई, वार्ड 18 से मंडल अध्यक्ष महेंद्र अस्तरे, वार्ड 19 से मंडल महामंत्री कोमल कौशिक गुर्जर, वार्ड 20 से राजेंद्र दुबे, वार्ड 22 से सोनू रूपेश वर्मा, वार्ड 24 से मंडल महामंत्री मंजू कांतिलाल भूतिया, वार्ड 25 से मंडल मीडिया प्रभारी संकेत लता राय, वार्ड 31 से सुनील योगी, वार्ड 32 से कंचन निकेश राय, वार्ड 34 से राजेश यादव पहलवान, वार्ड 35 से अजा मोर्चा जिला मंत्री सोनू परमार उर्फ राकेश, वार्ड 37 से मीना अशोक कहार, वार्ड 42 से मंडल अध्यक्ष अशोक राधेश्याम पटेल, वार्ड 43 से मंडल उपाध्यक्ष राजा अकोदिया उर्फ दीपक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया गया है।

रतलाम के ये नेता निष्कासित

रतलाम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि आलोट नगर परिषद के वार्ड-1 से दिलीप काला (पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आलोट), वार्ड-1 से विनोद माली (सक्रिय सदस्य), वार्ड-2 से राजकुमार निगम (सक्रिय सदस्य), वार्ड-6 से विक्रम निम्बोदिया (अजा मोर्चा मंडल महामंत्री), वार्ड-6 से दुगार्शंकर पहाड़िया (सोशल मीडिया मंडल संयोजक), वार्ड-6 जीवन दुलगज (सक्रिय सदस्य), वार्ड-7 से भरत कोदिया (सक्रिय सदस्य), वार्ड-8 से ललित मेवाड़ा (सक्रिय सदस्य), वार्ड-8 से जितेंद्र काला (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), वार्ड-11 पवन शर्मा (पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, पूर्व पार्षद), वार्ड-11 से बद्रीलाल राठौर (सक्रिय सदस्य), वार्ड-11 से राकेश पारिख (सक्रिय सदस्य), वार्ड-12 से महेश गुप्ता (बूथ अध्यक्ष), वार्ड-12 से शैलेश आंचलिया (पूर्व पार्षद) को पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

रतलाम में अरुण राव को अल्टीमेटम

रतलाम से बागी प्रत्याशी अरुण राव को पार्टी ने अल्टीमेटम दिया है। दो दिन के भीतर अगर अरुण राव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में घोषणा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ भी निष्कासन की कार्रवाई संभव है। रतलाम से मेयर पद के लिए प्रह्लाद पटेल बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी हैं।

खरगोन, बड़वाह व सनावद से 29 बाहर

खरगोन, बड़वाह व सनावद नगर पालिका परिषद व करही, बिस्टान व कसरावद नगर परिषद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 29 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि जायसवाल भी शामिल हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने यह जानकारी दी।

शाजापुर से पांच निष्कासित

नगर पालिका परिषद शाजापुर में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमे वार्ड क्रमांक 2 के सतीश राठौर, वार्ड क्रमांक 15 के इमरान अली, वार्ड क्रमांक 20 के बंटी भावसार, वार्ड क्रमांक 22 की शुभांगी रघुवंशी, और वार्ड क्रमांक 25 के मूल चंद जाटव को निष्कासित किया गया है।

खेल बिगड़ने का है डर

बागियों के मैदान में आने पर बीजेपी ने भले ही उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की हो लेकिन बागी खेल बिगाड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जून थी। बीजेपी ने अल्टीमेटम जारी किया था कि नाम वापसी की अंतिम तारीख तक अगर बागी प्रत्याशी नाम वापस नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ एक्शन होगा। पार्टी ने एक्शन तो लिया है लेकिन मैदान में उनके डटे रहने से होने वाले नुकसान की भरपाई क्या वाकई हो पाएगी, ये तो नतीजें सामने आने के बाद ही साफ होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट