Mradhubhashi
Search
Close this search box.

100 से ज्यादा बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

धामनोद. बालिकाओं एवं महिलाओं को विषम परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, धामनोद एवं सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी इंडिया के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 एवं 11 नवंबर को 2 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दिनांक 11 नवंबर को प्रशिक्षण का दूसरा चरण हुआ। जिसमें बालिकाओं को मार्शल आर्ट्स की विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया ।

यह प्रशिक्षण सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी इंडिया के संचालक एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई सुमित चौधरी ( ब्लैक बेल्ट 4 डेन ) एवं उनकी टीम मयूर सोनवणे ( राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी), गन्दास बर्डे ( नकल पुशअप्स वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर), महिला प्रशिक्षक रानी राठौड़, आयुषी राठौड़, अजिमा खान आदि ने बालिकाओं को आत्मसुरक्षा हेतु कराते एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के बाद आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।

जिसमें संस्था की 10 बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर हेतु चयनित कर सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की स्कूल एवं कॉलेज की 100 से अधिक बालिकाओं को आत्मसुरक्षा हेतु कराते, सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट्स की विधाओं का प्रशिक्षण दिया । मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई सुमित चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण को सीखने से बालिकाओं के आत्मविश्वास में व्रद्धि होगी साथ ही विषम परिस्थितियों में बालिकाएं स्वयं की सुरक्षा खुद कर सकेंगी व आत्मनिर्भर बनेगी।

इस प्रशिक्षण के बाद माँ नर्मदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन धामनोद एवं सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के सयुक्त तत्वधान में जिले की 1 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अभियान में प्रशिक्षण देने हेतु 100 बालिकाओं को मास्टर ट्रेनिंग कर यह संकल्प पूर्ण किया जायेगा।

संस्था के डायरेक्टर  मनोज नाहर ने कहा कि सभी प्रशिक्षकों की प्रशंसा की एवं इस कार्य शाला को छात्राओ के आत्मरक्षा हेतु बहुउपयोगी बताया। संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षकों का मोतियों की माला से सम्मानित किया गया।  स्वागत उद्बोधन माँ नर्मदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अभय गुप्ता द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन माँ नर्मदा एकेडमी के प्राचार्य विशाल दुबे द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट