Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंकीपाॅक्स सार्वजनिक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित, संक्रमण वाले अधिकतर समलैंगिक पुरुष ?

दुनियाभर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। भारत में भी मंकीपाॅक्स के केस बढ़ रहे हैं। सबसे पहले 14 जुलाई को दक्षिण केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद से कई मामले सामने आने के बाद दिल्ली में मंकीपॉक्स का नया केस आया है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस का इस बारे में कहना है कि इस बीमारी का प्रकोप तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह किन माध्यमों से फैल रहा है इसके बारे में हमें अभी बहुत कम जानकारी है। हालांकि मंकीपॉक्स के तेजी से फैलते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर करते हुए वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। इस मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों को गंभीर होने का आह्वान किया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के फैलने की वजह पुरुषों के बीच यौन संबंध को बताते हुए मानवाधिकारों और प्रभावित समुदाय के लोगों की गरिमा का खास ध्यान रखने की सलाह दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनल डायरेक्टर के तौर पर चुनी गईं पहली भारतीय डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जोखिम वाली आबादी के बीच पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में केंद्रित मामलों के साथ, इस बीमारी के प्रसार को कम करना संभव है। डब्ल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने अपने बयान में कहा कि मंकीपॉक्स के मामले उन देशों में तेजी से सामने आ रहे हैं जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है, यह बहुत चिंता की बात है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट