Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Modi Cabinet Expansion: युवा चेहरे और जातीगत समीकरण के साथ कुछ ऐसी होगी पीएम मोदी की नई टीम

Modi Cabinet Expansion: आज शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मंत्रीमंडल से कई दिग्गजों की छुट्टी भी कर दी गई है। मंत्रीमंडल में इस बार युवा चेहरों के साथ महिलाओं को तरजीह मिल सकती है।

जातीय समीकरण का रखा जाएगा ख्याल

मंत्रीमंडल के इस विस्तार में जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोई अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। नए मंत्रिमंडल की औसत आयु 58 साल होगी। इसके साथ ही सरकार में कानून और अन्य तकनीकी विषयों के जानकारों की तादात बढ़ाई जाए। 13 वकील, 6 चिकित्सक, 5 इंजीनियर और 7 लोक सेवकों को मंत्रीमंडल में रखा जा रहा है।

हर क्षेत्र को दी जाएगी तवज्जो

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में इस बार 11 महिला मंत्री होंगी। इसके अलावा जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए 27 ओबीसी, 12 एससी और 8 एसटी मंत्री होंगे तो 5 अल्पसंख्यक मंत्री भी होंगे। देश के सभी हिस्सों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश इस मंत्रीमंडल में की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट