Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आज होगी मॉकड्रिल

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आज होगी मॉकड्रिल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पूरे प्रदेश भर मे मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी रायसेन जिला अस्पताल में होने वाली मॉक ड्रिल में शामिल होंगे।दरअसल कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट और निर्देश जारी किए थे कि आने वाले 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में मॉडल का आयोजन किया जाए जिसके बाद जिले के कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मॉक ड्रिल का आयोजन करेगे।

जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में बिस्तर की क्षमता,आइसोलेशन बेड,ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर सहित वेट की संख्या क्या हो, यह सुनिश्चित किया जाए ।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश और मध्य प्रदेश में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में 32 नए मरीज सामने आए हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 9 मामले सामने आए। भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 69 हो गई है। इंदौर में 46 और जबलपुर में 19 एक्टिव केस है। प्रदेश भर में 170 केस एक्टिव पाए गए हैं। वही पॉजिटिव रेट 5.4 पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट