Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेड़ काटने पर युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और शव को किया आग के हवाले

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में बेसराजरा बाजार के नजदीक मंगलवार को एक दिल दहला देने वाले हादसे में भीड़ ने एक व्यक्ति को पत्थर और लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया।

शव को किया आग के हवाले

झारखंड में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि उसने एक पेड़ को काट दिया था। सिमडेगा में घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ ने लकड़ी तस्करी का आरोप लगाकर संजू प्रधान नामक एक व्यक्ति पर पहले पत्थरों से हमला किया और फिर लाठियों से पिटाई की और इसके बाद आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मृतक के अधजले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

लकड़ी तस्करी का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक संजू वन क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी करता था। पुलिस के मुताबिक वारदात के समय मौके पर करीब एक हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। ग्रामीणों की भीड़ पहले संजू को घर से बुलाकर ले गई जिसके बाद उसपर पत्थर और लाठी से हमला किया और फिर लकड़ी की ढेर में आग लगा कर उसे जला दिया। 32 साल का संजू महज 100 मीटर दूर बेसराजरा में ही घर बनाकर रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को पारंपरिक खूंटकटी नियम का उल्लंघन करते हुए पेड़ों की कटाई करने पर सजा दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट