Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा में शामिल होते ही बदले विधायक सचिन बिरला के सुर

बेड़िया। सचिन पायलट निमाड़ क्षेत्रवासियों को यह जरूर बताएं कि कांग्रेस में उन्हें किस तरह अपमानित किया गया। पायलट को निकम्मा और नकारा तक कहा गया। ये पायलट ही नहीं अपितु पूरे गुर्जर समाज का अपमान है।

ये बातें विधायक सचिन बिरला ने अपने गृह ग्राम डुडगांव में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहीं। बिरला ने कहा कि पायलट का निमाड़ क्षेत्र में स्वागत है, किंतु उनसे अनुरोध है कि वे यह बताएं कि कांग्रेस ने उन्हें उपमुख्यमंत्री व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद से क्यों हटाया? पायलट ये भी बताएं कि जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में उनके पोस्टर फाड़े गए और अपमानित किया गया। पायलट कांग्रेस में अपने साथ हुए अन्याय और अपमान की गाथा निमाड़ वासियों को जरूर बताएं।


सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल

प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और भाजपा में नवप्रवेशित विधायक सचिन बिरला की उपस्थिति में लगभग ढाई सौ युवा केशरिया रंग में रंग गए और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। देवड़ा और बिरला ने खंडवा संसदीय उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील को अधिकाधिक मतों से जिताने का आव्हान किया।


भाजपा प्रवेश के दौरान ‘भाजपा जिंदाबाद’ ‘सचिन बिरला जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। बिरला के गृह ग्राम डुडगांव में मंगलवार को क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बिरला को भाजपा प्रवेश पर बधाई दी और बिरला के आव्हान पर भाजपा में शामिल हुए। देवड़ा एवं बिरला ने सभी नवप्रवेशित भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और सभी को केशरिया दुपट्टा पहनाया। इस अवसर पर देवड़ा ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर बिरला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य

बिरला ने कहा कि मेरे लिए राजनीति हमेशा जनसेवा का माध्यम रही है और मेरा स्वप्न है कि बड़वाह विधानसभा क्षेत्र पूर्ण विकसित और समृद्ध बने।

बिरला ने कहा कि बड़वाह विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना,काटकूट क्षेत्र के सूखे खेतों तक पानी पहुंचाना, बेड़िया मिर्ची मंडी को सर्वसुविधासंपन्न बनाना और बड़वाह कस्बा पंचायत को नगरपालिका से जोड़ना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है और क्षेत्रवासी जल्दी ही विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनते हुए देखेंगे। बिरला ने कहा कि क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए बड़वाह को जिला का दर्जा दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिरला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बड़वाह क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहे हैं।
इस दौरान भाजपा नेता जीवन बिर्ला, जितेंद्र चौहान, नरेंद्र गावशिंदे, राजेंद्र नामदेव,प्रेमलाल सिनगुने, रशीद जोया,श्याम माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेड़िया से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट