Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधानसभा तीन के विधायक ने कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए निकाला ,ये तरीका

इंदौर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय लगातार अपनी विधानसभा तीन में सक्रिय नजर आ रहे है। विधानसभा तीन में ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाने के बाद आकाश ने नई पहल करते हुवे विधानसभा तीन में कोरोना जागरूक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही गरीब परिवारों को कोरोना के लक्षण होने पर उनकी फ्री में कोरोना जांच करवाई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर संक्रमितों को कोविड सेंटर या उचित इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है । विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शुरुआत में ही कोरोना वायरस की रोकथाम जरूरी है। इसी को लेकर विधानसभा तीन में संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच करवाने का कार्य किया जा रहा है वही सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा तीन में 50 से ज्यादा व्हाट्सअप ग्रुप बनाए गए है ।

शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विशेषज्ञों से कर रहे बात

कोरोना वायरस के लक्षण मिलने वाले मरीजों की निशुल्क जांच कराई जा रही है। जिसको लेकर सेंटर लेब से अनुबंध भी किया गया है। कोरोना वायरस से शुरुआत में इलाज शुरू होने से बचा जा सकता है। यही कारण है कि उनके द्वारा विधानसभा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस को लेकर आकाश ने कहा कि यह नई तरह की बीमारी है। इसकी दवाई का कच्चा माल जर्मनी से आता है। लेकिन जर्मनी द्वारा कच्चा माल अभी नही दिया जा रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी से बात कर रहे है। जल्द ही ब्लैक फंगस की दवाई की आपूर्ति हो जाएंगी, चुकी विश्व मे भारत मे ही इस तरह की शिकायत मिल रही है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इसको लेकर विशेषज्ञों से बात कर रहे है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट