Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Miss Universe: 21 साल बाद हरनाज कौर ने भारत के लिए जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

Miss Universe: लंबे समय के बाद एक बार फिर भारत ने खूबसूरती की दुनिया में अपना परचम फहराया है और ब्यूटी क्वीन का किताब अपने नाम किया है। भारत की हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।

नादिया फरेरा रही दूसरे स्थान पर

मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर को इजरायल में किया गया था। हरनाज कौर संधू ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं। हरनाज़ को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया।

70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीता

21 साल की हरनाज कौर पंजाब चंडीगढ़ की की रहने वाली हैं और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्हें मिस डीवा 2021 का ताज मिला था। उन्होंने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। इस तरह हरनाज कौर ने 21 साल के सूखे को खत्म किया है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज से पहले सिर्फ दो भारतीयों ने यह खिताब जीता है। 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। हरनाज संधू ने मॉडलिंग के अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट