Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कारों से ECM बाक्स चुरा रहे बदमाश, CCTV में कैद हुए चोर

इंदौर। लसूड़िया इलाके में एक दिन पहले रात में बदमाशों ने एक ही कंपनी की दो कारों से ईसीएम मशीन चुरा ली। मामले में पुलिस ने रविवार रात केस दर्ज किया। एक घर के सामने लगे कैमरों में बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी टेक्नीकल जानकार है, फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पहली वारदात शुभांसु शर्मा निवासी डीसीएक हाईट्स स्कीम नंबर 78 के साथ हुई। उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी, तभी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। शुभांसु के यहां लगे कैमरो में बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे है। इसी के साथ दूसरी वारदात राकेश पांचाल निवासी कंचन विहार कॉलोनी के यहां हुई। राकेश के पास भी वही कंपनी की कार है जो शुभांसु के पास है। आरोपी इस कार में से ईसीएम चुराकर ले गए। पुलिस ने दोनों मामलो में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक ईसीएम बॉक्स करीब 80 हजार रुपए कीमत का आता है। आरोपी इस तरह से करीब शहर में पांच कारों को निशाना बना चुके है। ईसीएम बॉक्स इंदौर के बदले दिल्ली और मुंबई में ज्यादा बेचा जाता है। पुलिस को इसे चुराने वाली गैंग भी वही की दिख रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट