Mradhubhashi

त्रिपल मर्डर से दहला गाजियाबाद, बदमाशों ने पिता के साथ दो बेटों को उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इसमें से तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।

चार लोगों को मारी गोली

बदमाशों के द्वारा गोलीबारी की वारदात गाजियाबाद में लोनी के मेन बाजार में हुई। डकैती के उद्देश से घर में घुसे बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डकैती के लिए की वारदात

बदमाशों का गैंग लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के यहां डकैती के इरादे से घुसे। इस दौरान उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर से बदमाश क्या ले गए हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट