Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अधिमान्य पत्रकार इन्द्रेश सूर्यवंशी के साथ बदमाशों ने की लुट और मारपीट, घटना का विडियो हुआ वायरल

उज्जैन। उज्जैन के निवासी जिला अधिमान्य पत्रकार इंद्रेश सूर्यवंशी के साथ 19 नवम्बर शनिवार को लुट और मारपीट का मामला सामने आया है | घटना का विडियो भी वायरल हुआ है | घटना जिले की तराना तहसील की है | पत्रकार खबर बनाने के लिए उज्जैन से कार के द्वारा तराना गया था | तराना पहुँचने पर अज्ञात बाइक सवार ने जानबूझकर कार के आगे बाइक टकराई | जब पत्रकार ने कार से उतरकर बाइक टकराने का कारण पूछा तो अज्ञात बदमाशो ने गालियाँ देते हुए लुट की घटना को अंजाम दिया और रुपए छीन लिए | जब प्रतिकार किया तो बदमाश पत्रकार को सडक की दूसरी और ले गए फिर लाठी और लात घूंसों से पिटाई कर दी |

राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | मामले में थाना तराना के हेड कांस्टेबल महेंद्र चौधरी द्वारा पत्रकार का ना तो मेडिकल कराया गया और ना ही उचित कार्यवाही की जा रही थी | जब एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को घटना की जानकारी लगी तो सबसे पहले हेड कांस्टेबल को लाइन अटेच किया गया | इसके साथ ही लुट व मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया गया | हालांकी सोमवार रात्रि तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे |

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट