Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नकली रेमडेसिविर मामले में मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस विभाग की तारीफ की और कही ये बात

इन्दौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में पिछले दिनों पुलिस विभाग द्वारा कोरोना मरीजो के जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई को लेकर शहर प्रभारी और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित थाना प्रभारी की प्रशंसा की और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

इंदौर में पिछले दिनों कोरोना दवाओं की नकली रेमड़ेसिविर कालाबाजरी के मामले पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया गया था। पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ थी। इसमें यह बात सामने आई थी कि गुजरात के मोरबी से मध्यप्रदेश में 1200 इंजेक्शन की सप्लाई की गई थी। जिसमे से 700 इंजेक्शन इन्दौर में ही सप्लाई करने की बात सामने आई थी और पुलिस ने अभी तक 650 इंजेक्शन की जानकारी भी जुटा ली गई। इसी को कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा विजय नगर चौराहे पर चेकिंग पॉइंट पर मौजूद थाना प्रभारी सहित आलाधिकारियों की प्रशंसा कर कार्रवाई में किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो तुरंत संपर्क करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट