Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मारे गए नक्सलियों में 50 लाख का इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे भी ढेर, 12 घंटे चला ऑपरेशन, 4 जवान भी जख्मी

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में जहां 26 नक्सली मारे गए वहीं 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी मार गिराया गया। खास बात यह है कि मिलिंद भीमा कोरोगांव मामले में आरोपी था और फरार चल रहा था ।

महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों को मार गिराया है.  गढ़चिरौली जिले में सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन जारी था. इस ऑपरेशन में 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया है. गढ़चिरोली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र पुलिस के C-60 दस्ते ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 1990 में नक्सली हिंसा से निपटने के लिए सी-60 दस्ते को बनाया गया था. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सी 60 कमाडो को क्रैक कमांडो कह कर उनकी तारीफ भी की थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई शिविर ध्वस्त कर दिए हैं. गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी ।

तेलतुम्बड़े की पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी

12 घंटे चली इस एनकाउंटर में पुलिस ने कम 26 नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए 50 लाख के इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बड़े के कई नाम थे। वो दीपक, प्रवीण, अरुण और सुधीर के नाम से भी जाना जाता था। तेलतुम्बड़े की पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में NIA ने तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया है और उसे फरार घोषित कर रखा था। मिलिंद तेलतुम्बड़े नई भर्तियों को वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरिल्ला ट्रेनिंग देता था।

मिलिंद शनिवार की मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में से एक था

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ करीब 12 घंटे तक चली। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक पहचान के मुताबिक, मिलिंद शनिवार की मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में से एक था। फिलहाल, अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि मुठभेड़ सुबह मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में शुरू हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट