Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रणवीर से 27 साल पहले न्यूड हो चुके हैं मिलिंद, 14 साल तक चला केस, फिर हुए आरोपों से बरी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। रणवीर की बोल्ड तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। कोई उन्हें ट्रोल करने लगा तो कोई उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगा। बवाल यहीं तक नहीं थमा, रणवीर सिंह के खिलाफ ‘महिलाओं की भावनाएं आहत’ करने जुर्म में FIR दर्ज कराई गई। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी के बोल्ड फोटोशूट पर इस तरह का प्रदर्शन हो रहा हो। आज से 27 साल पहले भी ऐसा ही हुआ था। क्या था वह मामला आइये जानते है।

जी हां, आज से 27 साल पहले….यानी सन 1995 में भी एक बॉलीवुड अभिनेता के बोल्ड फोटोशूट के खिलाफ ऐसा ही बवाल मचा था। आप सही समझ रहे हैं… हम मिलिंद सोमण की ही बात कर रहे हैं। 90 के दशक में अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे के साथ ऐसा ही न्यूड फोटोशूट कराया था। उन्हें भी रणवीर सिंह की ही तरफ ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी।

एक कम्पनी ने अपने जूतों का विज्ञापन करने के लिए मिलिंग सोमण और उनकी गर्लफ्रेंड को बतौर मॉडल हायर किया था। केवल जूतों को हाइलाइट करने के लिए कम्पनी ने मिलिंद सोमण और उनकी गर्लफ्रेंड मधु का न्यूड फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में दोनों के गले में अजगर डाला हुआ था और पैर में सिर्फ जूते पहने हुए थे। प्रबुद्धा दासगुप्ता द्वारा ली गई तस्वीरें जैसे ही दुनिया के सामने आईं, पूरे देश में बवाल मच गया।

शिव सेना ने इन दोनों मॉडल, विज्ञापन एंजेसी और जूतों की कंपनी के खिलाफ सड़कों प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि विज्ञापन को बैन करना पड़ा। लेकिन विवाद थमा नहीं। विज्ञापन में अजगर का इस्तेमाल करने की वजह से वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन की तरफ से कोर्ट में केस दर्ज हुआ। आरोप लगा कि गैर कानूनी तरीके से जानवर का विज्ञापन में इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि कोर्ट में यह केस तकरीबन 14 साल तक चला। और साल 2009 में कोर्ट ने सभी को इन आरोपों से बरी किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट