Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मिड साइज SUV ‘एलिवेट’ रिवील, जानें कीमत और बेहतरीन फिचर्स

मिड साइज SUV 'एलिवेट' रिवील, जानें कीमत और बेहतरीन फिचर्स

होंडा ने मंगलवार 6 जून को अपनी मिड साइज SUV ‘एलिवेट’ अनवील की। एलीवेट के लिए बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होगी और उसके बाद कीमत की घोषणा की जाएगी।

इसे शुरुआती दिल्ली एक्स शो-रूम कीमत 11 लाख रुपए में पेश किया जा सकता है। एसयूवी सेगमेंट होंडा के लिए नया नहीं है। इसके पोर्टफोलियो में सीआर-वी और बीआर-वी एसयूवी थीं।

SUV डायमेंशन

एलिवेट एचआर-वी, जेडआर-वी और सीआर-वी जैसे विदेशों में बिकने वाली होंडा एसयूवी के समान दिखती है। एलिवेट 4,312 मिमी लंबी, 1,650 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है। एलिवेट में 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

मिड साइज SUV 'एलिवेट' रिवील, जानें कीमत और बेहतरीन फिचर्स
मिड साइज SUV ‘एलिवेट’ रिवील, जानें कीमत और बेहतरीन फिचर्स

EL डिजाइन

एलिवेट में पतले, एलईडी हेडलाइट्स और दो गोल फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है। SUV में हल्के फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं, जो इसे चंकी एसयूवी लुक देते हैं। विंडो लाइन थिक सी-पिलर की ओर ऊपर की और टेपर होती है और एलिवेट में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

प्लेटफॉर्म और पॉवरट्रेन एलिवेट जापानी फर्म के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनी है। होंडा सिटी सेडान भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 1.5-लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121 एचपी और 145 एनएम का टार्क पैदा करता है।

इंटीरियर और फीचर्स एलिवेट में डैशबोर्ड के बीच में फ्री- स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। होरिजेंटल स्क्रीन 10.25 इंच की है, जो क्रेटा जैसी है। फीचर्स की बात करें तो एलीवेट में सिंगल पैन सनरूफ मिलता है। एलिवेट में होंडा का अपना सेंसिंग एडीएएस सुइट भी मिलेगा।

सेफ्टी फीचर्स

एलिवेट SUV लेन कीपिंग असिस्ट, लेन वॉच, रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, होंडा सेंस और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ आती है। बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है, ताकि दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट