Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अचानक गिरा मेट्रो का अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर, चपेट में आया एक परिवार, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

बेंगलुरु के नागवारा में मंगलवार को अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो पिलर अचानक गिर गया। इसकी चपेट में बाइक पर जा रहा एक परिवार आ गया। घटना में मां और उसके ढ़ाई साल के बेटे की मौत हो गई है। वहीं, महिला का पति और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिलर गिरने के बाद मेट्रो के एमडी और एडिशनल सीपी मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं, घटना के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह हादसा 40% कमीशन वाली सरकार का नतीजा है। यहां विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार घटना एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर घटी है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे की है. पिलर निर्माण के लिए लगाया गया टीएमटी सरिया बाइक सवार परिवार पर उस समय गिर गया जब इसे लगाया जा रहा था. पिलर की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर उन पर जा गिरा. मां और बेटे पीछे थे इस कराण से उन्हें ज्यादा चोट आई थी. मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई है. डीसीपी के अनुसार बाइक को लोहित नाम का शख्स चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी तेजस्विनी और दो जुड़वां बच्चे एक बेटा और बेटी उस पर सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल तेजस्विनी और उनके बेटे की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जाएगी. इस घटना के कारण आउटर रिंग रोड पर पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल सितंबर 2022 में बेंगलुरु में एक भीषण हादसा सामने आया था, इसमें रोड क्रॉस करते समय एक लड़की को कार ने टक्कर मारी थी. कार की टक्कर लगते ही लड़की हवा में उछलकर दूर जा गिरी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट