Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Updates: मौसम विभाग का अलर्ट, 3 दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Weather Updates: बंगाल की खाड़ी और राजस्थान में बने निम्न दाब की वजह से देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कोंकण के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 13 सिंतबर सोमवार को उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कोंकण के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही विदर्भ, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, झारखंड और दिल्ली में भी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। तेज गति से 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके अलावा 14 सितंबर मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है।

तेज हवा के साथ गिर सकती है बिजली

मंगलवार 14 सिंतंबर को उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य मध्य प्रदेश अंडमान निकोबार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने मंगलवार को भी तेज हवा चलने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 15 सितंबर के लिए उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट