Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mercedes Benz GLB और EQB इतनी कीमत पर हुईं लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Mercedes-Benz GLB, EQB : भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 63.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं Mercedes-Benz EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी भी बाजार में 74.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च हो गई है।

आपको बता दे कंपनी ने GLC लग्जरी के सामने ही GLB को 7 सीटर में ही पेश किया है। वहीं EQB का भी डाइमेंशन GLB के सामान्य ही है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि ये इलेक्ट्रिक से चलती है। इन दो एसयूवी के साथ, निर्माता को अपनी कुल उत्पाद लाइन बढ़ाने और बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत की है।  

India-spec Mercedes-Benz GLB and EQB seven-seater SUVs revealed, all  details here - India Today

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो क्रमशः सात और आठ-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. पेट्रोल इंजन 161bhp और 250Nm का आउटपुट देता जबकि डीजल इंजन 188bhp और 400Nm आउटपुट देगा.

Mercedes-Benz EQB, Starting Price 80.00 Lakh, Launch Date 2022, Specs,  Images, News, Mileage @ ZigWheels

फीचर्स की बात करें तो GLB में स्क्वायर एलईडी हेडलैंप, टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, सात एयरबैग और दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम) जैसे फीचर्स हैं.

Mercedes EQB and GLB: First Drive Review | Video News

वहीं, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई मर्सिडीज-बेंज EQB में 66.4kWh का बैटरी पैक है. इसका मोटर 225bhp और 390Nm का आउटपुट देगा. एसी और डीसी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस मॉडल की रेंज 423 किमी की बताई जा रही है.

In Pics | Mercedes-Benz launches SUV GLB and EQB electric car in India

मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूबी को स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, स्पिट एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट